डॉक्टर रामशंकर कठेरिया की जीवन परिचय।
डॉ राम शंकर कठेरिया का जन्म में 21 सितंबर 1964 को उत्तर प्रदेश इटावा जिला तथा नगरिया सरावा में सोनेलाल के घर हुआ था। उनके माता का नाम शांति देवी तथा पत्नी का नाम मृदुला कठेरिया है। उनके तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटा और एक बेटी है। रामशंकर कठेरिया छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर का काम करते थे। वह विश्वविद्यालय में हिंदी पढ़ाया करते थे। वह वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी हैं। वह भारत के 17 सी लोकसभा के सदस्य भी हैं। उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया एक प्राइवेट जॉब करती है।
रामशंकर कठेरिया की शिक्षा।
रामशंकर कठेरिया आगरा विश्वविद्यालय से b.Ed तथा बाद में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। इसीलिए उनके नाम डॉक्टर लगा रहता है।
भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को 2 साल की सजा।
इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को आगरा की एमपी एमएलए कोर्ट ने 5 अगस्त 2023 को 2 साल के कारावास और ₹50000 जुर्माने की सजा सुनाई। उन्हें बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टॉयलेट के अधिकारी से मारपीट और बलवा करने का दोषी करार दिया गया।
कठेरिया केंद्रीय राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। घटना के समय हुए आगरा के सांसद थे। 2 साल की सजा होने के बाद रामाशंकर कठेरिया को संसद की सदस्यता भी जा सकती है।
यह मामला 16 नवंबर 2011 का है। जिससे घटना में कठेरिया को सजा सुनाई गई है। वह 16 नवंबर 2011 को दोपहर करीब 12:00 बजे की है। आगरा के साकेत मॉल स्थित ऑफिस में मैनेजर भावेश रसिकलाल सा बिजली चोरी से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे थे। तभी स्थानीय सांसद रामशंकर कठेरिया अपने समर्थकों के साथ आए और भावेश रस्सी के लाल शाह के मारपीट करना शुरू कर दी। इस लड़ाई में शाह को काफी चोट आई थी।
जिला जज न्यायालय आगरा ने कठेरिया की सजा पर लगाई रोक।
जिला जज न्यायालय आगरा से कठेरिया को बड़ी राहत। घुटने सुनवाई के दौरान कहा कि जब तक के अपील का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक सजा पर रोक रहेगी। उसके बाद कठेरिया के अपील के बाद जमानत भी मिल गई।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैसारा अली खान की जीवन परिचय