एसडीएम ज्योति मौर्या की परिचय।
ज्योति मौर्या बनारस की एके साधारण परिवार की रहने वाली है। हालांकि यह सच है कि वह पढ़ने में काफी तेज तलाश थ। इसी कारण पीसीएस से 2015 में क्रेकर एक के ऑफिसर बनने में कामयाब रही।
एसडीएम ज्योति मौर्या की जीवन परिचय।
एसडीएम ज्योति मौर्य बनारस की रहने वाली है उनकी शादी 2013 में आलोक मौर्य से आजमगढ़ में हुई थी। यह शादी अरेंज मैरिज था। दोनों के माता-पिता के मन से ही यह शादी हुई थी। उस समय आलोक मौर्य पंचायत राज विभाग प्रतापगढ़ में ग्रेड 4 की नौकरी करते थे। दूसरे शब्दों में कहें तो आलोक मौर्य सफाई कर्मी का काम किया करते थे। जब उनकी शादी ज्योति मौर्या से हुई तब ज्योति मौर्या ने पढ़ने की इच्छा जताई। आलोक मौर्य ने उनकी इच्छा का कदर करते हुए उन्हें पढ़ने की इजाजत दे दी। कई जगह कोचिंग करने के बाद ज्योति मौर्या पीसीएस एग्जाम में 2015 में अच्छे अंक से पास किया। उसके बाद वह पीसीएस अफसर बन गई। आलो के मौर्या वही पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मी का काम करते रहे।
सुर्खियों में आने का कारण।
एसडीएम ज्योति मौर्या जब एसडीएम बन गई तब उनका पति आलोक मौर्य एक के सफाई कर्मी यानी स्वीपर नजर आने लगा। इस कारण वह अपने पति से आनाकानी करने लगी। उनके पति का आरोप है कि वह किसी मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है। इसी बात के कारण एसडीएम ज्योति मौर्या काफी सुर्खियों में बनी हुई है।
आजकल बेवफाई पर गीत वायरल हो रहा है।
आजकल सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्या के बेवफाई पर तरह-तरह के भाषा में गीत गाया जा रहा है। इस गीत और नाटक के माध्यम से लोग अपने पत्नी को पढ़ाने से मना कर रहे हैं। एक आदमी तो यह कह रहा है कि मैं अपनी पत्नी को पटा लूंगा नहीं नहीं तो एसडीएम बनकर किसी के साथ भाग जाएगी। इस तरह अनेकों लोग बेवफाई पर गीत और नाटक वायरल कर रहे हैं।
मनीष दुबे कौन है।
जिस शख्स के साथ ज्योति मौर्या का अफेयर्स की कहानी सोशल मीडिया पर आपकी तरफ से फैल रही है। वाह मनीषा दुबे होमगार्ड कमांडेंट ऑफिसर है। बताया जाता है कि वह है यह के चरित्रहीन आदमी है। उसका काम ही है दूसरे की औरत और लड़कियों से अवैध संबंध बनाना। मनीष दुबे की पत्नी एक के वॉइस से रिकॉर्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस वॉइस रिकॉर्डर को सुनकर आप मनीष दुबे के बारे में बखूबी जान सकते हैं। मनीष दुबे की पत्नी इस वॉइस रिकॉर्डर को वायरल किया है देखिए क्या कुछ है इसके अंदर।
ज्योति मौर्या के आशिक के की पत्नी का डी जी से बातचीत का यह वॉइस रिकॉर्डर
एसडीएम ज्योति मौर्या की कैरियर।
ज्योति मौर्य की 2013 में आलोक मौर्य से शादी हुई। 2014 में उनकी जॉइनिंग अध्यापिका में हुई। 2015 में पीसीएस की एग्जाम में सफलता प्राप्त कर वह एसडीएम के पद पर आसीन हुई। वर्तमान में वह बरेली में एसडीएम पद पर कार्यरत है।
एसडीएम ज्योति मौर्या की नौकरी खतरे में है।
बताया जाता है कि उनका पति आलोक मौर्य शिकायत लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पास गए थे। अगर उनके द्वारा दी गई शिकायतें सही पाया गया तो ज्योति मौर्या की नौकरी भी जा सकती है। ज्योति मौर्या एक ऐसी पद पर है। जिस पर लोगों की आस्था होती है विकास या सहायता करने की। ऐसे पद पर आसीन ज्योति मौर्य अगर अपनी पति के बारे में नहीं सोच सकती तो वह लोगों के लिए क्या करेगी।
एसडीएम ज्योति मौर्या की शिक्षा।
ज्योति मौर्या का जन्म 1987 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्कूल से पूर्ण हुई है। वह प्रतापगढ़ से ही स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के समय ही उनकी शादी बस्ती के आलोक मोरिया से हो जाती है। शादी के बाद जो कि मोरया पढ़ने की इच्छा जताती है जिसे पूरा करने के लिए उनका पति आलोक मौर्य पूरी कोशिश करते हैं। अच्छी कोचिंग दिलवा ते हैं तथा 2015 में ज्योति मौर्य गुलाबी रंग से पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करती है। इस प्रकार वह अपने पति के सहयोग से एसडीएम बनने में कामयाब हो जाती है। उसके बाद की कहानी सोशल मीडिया पर जो सुनी और देखी जाती है वह तो निराशाजनक ही है।
आपको यह भी पसंद आ सकता है,बच्चों को ऐसा पढ़ाने वाला टीचर आप पहले कभी नहीं देखा होगा, यकीन नहीं होता तो इस वीडियो को देख ले
एसडीएम ज्योति मौर्या हो गई डिस्मिस।
ऐसा कहा जा रहा है कि ज्योति मौर्या को डिस्मिस कर दिया गया है। उनके पति आलोक मौर्या ने कुछ ऐसा दस्तावेज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पास भेजा था। जिसे दस्तावेज को देखने के बाद ज्योति मौर्या को देश विश करने की बात चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्योति मौर्या को डिस्मिस कर दिया गया है।
एसडीएम ज्योति मौर्या का निधन।
आज का सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रहा है कि एसडीएम ज्योति मोरया की निधन हो गई है। सोशल मीडिया के फेसबुक पर यह खबर काफी तेजी से फैल रहा है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह खबर बिल्कुल फर्जी है। सोशल मीडिया पर माला पहने हुए ज्योति मौर्या को दिखाया गया है यह एडिटिंग करके किया गया है। ज्योति मोरिया ना तो आत्महत्या की है और ना ही किसी तरह का कोई दुर्घटना हुआ है। यह खबर बिल्कुल अफवाह है।