ऐसा मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा क्षीर सागर से प्रकट हुए थे। भगवान विश्वकर्मा समस्त संसार के रचयिता माने जाते हैं। कहा जाता है कि सोने की लंका भगवान श्री कृष्ण के द्वारका आदि का निर्माण भगवान विश्वकर्मा द्वारा की गई थी। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो भगवान विश्वकर्मा समस्त संसार का ही निर्माण किया है।
भगवान विश्वकर्मा का पूजा खास करके फैक्ट्रियों कल कारखाने और जहां भी लोहे के पाठ पुर्जे होते हैं वही मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कार्यों में बरकत होती है।
विश्वकर्मा पूजा के दिन इन कामों से रहे सावधान।
1, विश्वकर्मा पूजा के दिन स्नानादि करके पूजा पर बैठना चाहिए।
2, विश्वकर्मा पूजा के दिन सभी मशीनें कल कारखाने आदि को बंद रखना चाहिए।
3, इस दिन मशीनों औजारों को अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए।
4, विश्वकर्मा पूजा के दिन तामसी भोजन नहीं करनी चाहिए या नहीं शाकाहार भोजन करनी चाहिए।
5, विश्वकर्मा पूजा के दिन गरीब दुखिया को दान अवश्य देनी चाहिए।
6, विश्वकर्मा पूजा के दिन मशीनें या लोहे के पास वाले कोई भी वाहन को चलाना नहीं चाहिए और उसकी पूजा करनी चाहिए।
विश्वकर्मा पूजा के दिन समारोह।
पूजा के 1 दिन पहले विश्वकर्मा जी की मूर्ति को स्थापित करते हैं तथा उस जगह को अच्छी तरह से सजाते हैं। 17 सितंबर को पूजा आदि करने के बाद रात में अक्सर लोग तरह-तरह के प्रोग्राम कराते हैं। कहीं पर हरि कीर्तन तो कहीं पर कव्वाली तो कहीं पर कलाकार को बुलाकर गाना सुना करते हैं। इस दिन लोग खूब है मस्त रहते हैं झूमते गाते रहते हैं। इस दिन सभी कल कारखाने और फैक्ट्रियां स्कूल कॉलेज सभी बंद रहते हैं इसलिए बच्चे भी खूब आनंद लेते हैं और झूमते गाते रहते हैं। कहीं-कहीं पर तो ऐसा देखा गया है कि किसी कलाकार के आने पर हर्षा होने का भी संभावना होता है इसीलिए एक के आग्रह है कि ऐसे भीड़ भाड़ के जगहों से न जाएं।
सावधान अवश्य रहे।
विश्वकर्मा पूजा के 1 दिन बाद मूर्ति विसर्जन के समय लड़के लापरवाही करते हैं और नदी नाले में विसर्जन के लिए जाते हैं। सावधान रहें की वैसे लड़के को पानी में न उतरने दे जो तैरना नहीं जानता हो। प्रत्येक साल इस तरह की घटनाएं सुनने को मिलती है इसलिए जो तैरना नहीं जानता है उसे नदी के पानी में उतरने न दें धन्यवाद
विश्वकर्मा पूजा सरकार या न्यूज़ चैनल क्यों नहीं बनाती है?
इस सवाल का सीधा जवाब है कि सरकार अगर नहीं मनाती तो छुट्टी क्यों देती। विश्वकर्मा पूजा के दिन छुट्टी होता है इसका मतलब सरकार उसे मानती है। बात रही न्यूज़ चैनल की तो आपको पता होगा कि विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रेस नहीं चलाया जाता है यानी उनकी भी छुट्टी होती है।