नुशरत भरुचा सेक्स और कंडोम के बारे में खुल्लम खुल्ला बोलती नजर आ रही है।

0
नुशरत भरुचा एक फिल्म अभिनेत्री है। नुशरत भरुच का जन्म 17 जुलाई 1985 को मुंबई के दाऊदी बोहरा परिवार में हुआ था। उनकी पढ़ाई लिखाई लीलावती पोदार हाई स्कूल में हुई थी। नुशरत भरुचा थिएटर में बहुत रुचि रखती थी। उसने अपने कैरियर की शुरुआत एक विज्ञापन से किया था। उसने टीवी धारावाहिक सावन में अभिनय किया था।
नुशरत भरुचा की फिल्मी कैरियर की बात करें तो उन्होंने 2006 में फिल्में जय संतोषी मां से शुरू की थी। नुसरत भरूचा ने 17 वर्ष लंबे अपने फ़िल्मी करियर के दौरान खुद को एक बेहतरीन अभिनेत्री साबित किया है। अपनी मेहनत और एक्टिंग के बदौलत आज वह बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक है। जिन्होंने लीड हीरोइन वाली फिल्में मिल रही है।
।नुशरत भरुचा जल्द ही बहुचर्चित फल्म में जनहित में जारी, मैं नजर आने वाली है। फिल्म कंडोम व सेक्स एजुकेशन पर बात करती है।
फिल्म के बारे में नुसरत कहती है की कंडोम को प्रोटेक्शन ही की नजर से देखा जाना चाहिए। आम लोग केवल इसे युवान संबंध के नजर से देखते हैं। जिस दिन से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है तभी से लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। कई लोगों ने फोन किए तो सोशल मीडिया पर ट्रॉलर्स ने ट्रोल भी किया। तब मुझे पहली बार पता चला कि यह विषय कितना जरूरी है।
उसके अनुसार, मुझे लगता है कि कंडोम की जरूरत पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को है क्योंकि इसका इस्तेमाल न करने से पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को भुगतना पड़ता है। बढ़ते अबॉर्शन केसो पर भी फिल्म में चर्चा की गई है। पूरी आंकड़ों के साथ दिखाया गया है कि कंडोम कितना जरूरी है।
नुसरत कहती है कि उसका परिवार सेक्स एजुकेशन को लेकर खुले विचारों वाला है। यही वजह है कि वह हर तरीके की बात परिवार से शेयर कर पाती है। उसने कहा मैंने पहले से ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइव एक दूसरे से अलग रखा है।

गर्व की बात है ऐसी फिल्म करना।
नुसरत ने फिल्म की शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म मुझे तब ऑफर हुआ जब मैं फिल्म ड्रीम गर्ल की शूटिंग कर रही थी। पहली बार इतने संवेदनशील विषय पर किसी फीमेल की लीड मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। छोटी-छोटी गलियों में शूटिंग के दौरान कंडोम शब्द बोलती थी तो लोग मुझे मुड़ मुड़ कर देखने लगते थे। पहली बार मुझे एक काफी असहज महसूस हुआ लेकिन हैरानी भी हुई कि लोग कंडोम जैसी अच्छी चीज को ऐसी नजर और ऐसी सोच से कैसे देख सकते हैं।
फिल्में नुसरत एक कंडोम बेचने वाली कंपनी में काम करती है। जिस जगह लड़कियां नौकरी नहीं करती है उसे करने में क्या-क चैलेंज आती है वह उनका सामना कैसे करती है। इस पृष्ठभूमि के इर्द-गिर्द इसकी कहानी को दिलचस्प तरीका से बुना गया है।
फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद नुसरत का पहला रिएक्शन क्या था इस पर वह कहती है कि मैं सोच रही थी कि अगर इसे फिल्म का हिस्सा बनूं तो बहुत मजा आएगा।
जनहित में जारी फिल्म 10 जून को पूरी दुनिया में रिलीज होगी।
आप यह भी पढ़ सकते हैं।राशि खन्ना की जीवनी

खुल्लम खुल्ला सेक्स
इस पोस्ट में खुल्लम खुल्ला सेक्स के बारे में तो कुछ नहीं लिखा गया है लेकिन सेक्स से संबंधित कंडोम का जिक्र जरूर किया गया है। विश्व कंडोम की नुसरत भरुच प्रचार करती हुई दिख रही है। वह कंडोम के बारे में और सेक्स के बारे में बताती है कि कैसे हम कंडोम के माध्यम से सुरक्षित सेक्स कर सकते हैं।
नुसरत भरूचा का नई फिल्म अकेली में दमदार अभिनय।
नुशरत भरुचा की फिल्म अकेली जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसमें इनका मुख्य भूमिका है तथा इस फिल्म में कोई अभिनेता भी नहीं है।
महिला के संघर्ष की कहानी।
इन दिनों नुशरत भरुचा फिल्म के प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कोई भी हीरो नहीं है और आतंक जैसी समस्याओं से लड़ने के लिए अकेली महिला का रोल करना एक बड़ी चुनौती थी। इसके पहले रोमांटिक फिल्में की थी, लेकिन इस बार पूरी तरह एक्शन और इमोशन मूड में नजर आऊंगी। यह फिल्म आतंक के खिलाफ एक के ऐसे संघर्ष की कहानी बयां करती है जिससे एक महिला अकेले ही संघर्ष करती नजर आती है।
अकेली फिल्म मिलने की कहानी।
नुशरत भरुचा करती है कि इस फिल्म के लिए तीनों प्रोडक्शन 3 साल तक मुझे फॉलो करते रहे फिर मैंने कहा कि।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)